BRAHMASTHAN FOR FLATS

 

 

फ्लैट की उपरी मंजिलों में ब्रह्म स्थान को सक्रिय करना*

 

वैेसे तो ब्रह्म स्थान की खोज कर फर्श पर लगभग 1फुट गहरा खड्डा खोद कर गहराई में स्थापित करना होता है, परंतु चूंकि फ्लैट की उपरी किसी भी मंजिल में यह कार्यवाही संभव नहीं है, इयलिये यदि यहां ब्रह्म स्थान को सक्रिय करना है तो पहले ब्रह्म स्थान को फर्श पर चिन्हित करें। उसके पश्चात संबन्धित पिरामिड यंत्र को उस चिन्हित स्थान के ठीक उपर सीलिंग पर दोनो ओर चिपकने वाले टेप से चिपका कर उल्टा स्थापित कर दें। ऐसी स्थिति में सीलिंग फर्श का काम करेगी और आकाश नीचे की ओर होगा। 

सीलिंग में लगे उल्टे पिरामिड यंत्र को आप फाल्स सीलिंग से ढक सकते हैं। इस तरह से आप उस भवन के  ब्रह्म स्थान के साथ-साथ  आकाश तत्व (Space Element) को भी संतुलित कर सकते हैं।

 

Comments

Popular posts from this blog